Revised Vacation and Breaks for the Academic Session 2021-22 KVS Order dated 30-09-2021
केन्द्रीय विद्यालय संगठन/Kendriya Vidyalaya Sangathan
शहीद जीत सिंह मार्ग/ Shaheed Jeet Singh Marg
18, संस्थानिक क्षेत्र/ 18, Institutional Area
नई दिल्ली/New Delhi-110016
Tel: 26858566, Fax No. 26514179
Website: www.kvsangathan.nic.in
फ.110334/1/2021-22/के.वि.सं.(मु.)/शैक्षिक/1251-1285
दिनांक: 30.09.2021
कार्यालय ज्ञापन
शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए केन्द्रीय विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन तथा शरद/शीतकालीन अवकाश (Vacation & Breaks) हेतु इस ‘कार्यालय के कार्यालय ज्ञापन दिनांक 28.04.2021 जिसमें समस्त संभाग के गर्मी वाले स्थान की ग्रीष्मकालीन अवकाश दिनांक 03.05.2021 (सोमवार) से दिनांक 20.06.2021 (रविवार) कुल 49 दिनों का सक्षम अधिकारी ने निर्णय के अनुसार किया गया था।
उक्त पत्र दिनांक 28.04.2021 के तारतम्य में शरद/शीतकालीन अवकाश (Autumn Break/Winter Break) की अवधि निम्नानुसार रहेगी।
गर्मी वाले स्थान:-
क्षेत्रीय कार्यालय:-
आगरा, चंडीगढ़, कोलकाता, देहारादून, दिल्ली, गुरुग्राम, गुवाहाटी, जयपुर, जम्मू, लखनऊ, पटना, रांची, सिलचर, तिनसुकिया, वाराणसी, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, एर्णाकुलम, हैदराबाद, जबलपुर, मुंबई, रायपुर, भुवनेश्वर एवं भोपाल।
-
Autumn Break (10 Days) – From 11.10.2021 (Monday) to 20.10.2021 (Wednesday)
-
Winter Break (11 Days) – From 22.12.2021 (Wednesday) to 01.01.2022 (Saturday)
सर्दी वाले स्थान (देहरादून संभाग के अलावा) अधिक सर्दी वाले स्थान (लेह, कारगिल व नुब्रा लद्दाख) UT स्थित केन्द्रीय विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय तवांग, केन्द्रीय विद्यालय डलहौजी/ तथा केन्द्रीय विद्यालय, काठमांंडू (नेपाल) के ग्रीष्मकालीन तथा शरद/शीतकालीन अवकाश (Vacation & Breaks) पत्र दिनांक 05/06.01.2021 में दी गई अवधि के अनुसार ही रहेंगे; अर्थात इसमें कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
Note:
A. Both dates (days) are inclusive
B. If the day of opening/day before closing Vidyalaya is a holiday or declared a holiday by govt., the same will be included in Vacation & Break.
C. Autumn Break/Winter Vacation schedule is being issued separately for Winter Station KVs of Dehradun Region.
sd/-
(पिया ठाकुर)
संयुक्त आयुक्त (शैक्षिक)